Wednesday, April 25, 2007

There was a poetess who sat down to write
As it often happens, she wasn't very bright
She thought that carpe diem
Makes a jolly good rhyme
So at that very point, she called it a night.


I love limericks - and am as proud of the three (including today's newborn) that I penned down, as only Phoebe could be of 'smelly cat'.
No wonder when it was our turn to give farewell (to Y0 batch), the 'titles' all came out to be limericks: concept and realization by yours trulyand a bosom friend. The unimagination made us snatch limericks from obscure "fun poetry" sites found after wading our way through google of course, but then there were some -ahem- clever modifications to the original ones :) I still remember the look of amusement on Priya's face when Karishma was proclaimed to be "a lady so thin that when she made up her head to drink some lemonade, she dropped through the straw and fell in!" :D

Sunday, April 01, 2007

मितवा,
अलीबाग़ याद है? कल मैंने ज़ैद को देखा! हट्‌ पागल, सपने में नहीं - तुम्हें पता तो है - "ख्वाब अधूरी नींद की नाजायज़ औलाद होती है" :) सचमुच, ये यादें और वो आँसू - एक बार बहने शुरू हुए तो थमने का नाम नहीं लेतें! वरना कहाँ समुंदर-सी आँखोंवाला ज़ैद और कहाँ कलवाले उस चारासाज़ की शहदिया नज़र! बचपन की क़िताबोंवाली (रूसी कहानियाँ, शायद) सुंदरता मन पर कईं सालों तक राज करती रही. नीली आँखे, सुनहरे बाल, गोरे गालों पे टमाटर जैसा लाल रंग (पता है, संस्कृत में गाल को 'कपोल' कहते हैं. मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा ये शब्द!) ये शरीर की सुंदरता के आदर्श मान होते थे नं? मुझे नीली आँखे बहुत पसंद थी. खास कर उन गोरे बुढऊ बाबाओंकी, जिनके बाल सफेद हो गये हों. आईनस्टीनी स्टाइल से! ऐसी आँखे केवल प्रेम की बौछार करतीं हैं, नहीं?
पर कल से मुझे सारी आँखे एक-जैसी सुंदर लगनें लगीं हैं. नीलमणि आँखों का ज़ैद हर रंग की आँख से झाँक-झाँककर अपनी वहीं हँसी बिखेरता है, जो उसने अलीबाग़ में उस पलछिन में हमपें उधेल दी थी. मुझे लगा मैंने गँवा दिया उसे कहीं, पर मैं भूल गयी थी कि मैंने तो उसी दिन उस हँसी को इक सीपी में भरकर उसकी याद के साथ गूँथ रखा था - कि इत्तेफ़ाक़न कभी ज़ैद दिखे, तो उसकी याद के साथ वो हँसी भी बाहर आये - बहते बहते!