Sunday, June 25, 2006

unseasoned

Somewhere in the wood,
a bird whistled.
She tried to imitate it,
hoping...
It was the nuptial season.

I Ream a Genie.

So what if it's just a bottle?
Please, cap it well.

It's of no use, dear .
Just throw it.. what the hell!


No, it came with me
Through thick and thin.

So you'll stick to your prison cell,
Won't you, looney bin?

Thursday, June 01, 2006

दो लब्ज़

दो लब्ज़ लिख दूँ कि लिख दूँ ये सिलसिला क्या है
ये क़शिश क्यूँ ये ख़लिश क्यूँ ये वल्वला क्या है

रुख़सार को न साथ है उन्नाब का न आँसू का
न विसाल है, न है फ़िराक़ - अब गिला क्या है

तलाश-ए-यार को समझा न मुकर्रर हमनें
इक आफ़ताब है तो सितारों का का़फ़िला क्या है

खु़द आब में है मश्गुल, फ़िर भी हैं नैन प्यासे
दरिया से बादलों का यह फ़ासला क्या है

महफ़िल में बजा साज़ तो हमनें भी दाद दी
मुवरन तेरे सुर के, ये 'गाना' या इलाह क्या है