हम ना समझें वो बातें बताएँ तो कैसे
तुम ना मानोगे, बातें बनाऍं तो कैसे
सुर्ख पर्दे में लिपटा है आईना दिल का
अपनी पलकों की चिलमन उठाऍं तो कैसे
तकमीलें-ख्वाब करने की उम्मीदें गोया
जब भी सोती है उनको जगाएँ तो कैसे
इक नज़ाकत से खोला था तूफ़ाँ से पहले
हम जिगर का दरीचा भुलाऍं तो कैसे
बेरुख़ी गुल की तुम तो कभी सह न पाए
हम यें खामोश शिकवें सुनाएँ तो कैसे
तुम ना मानोगे, बातें बनाऍं तो कैसे
सुर्ख पर्दे में लिपटा है आईना दिल का
अपनी पलकों की चिलमन उठाऍं तो कैसे
तकमीलें-ख्वाब करने की उम्मीदें गोया
जब भी सोती है उनको जगाएँ तो कैसे
इक नज़ाकत से खोला था तूफ़ाँ से पहले
हम जिगर का दरीचा भुलाऍं तो कैसे
बेरुख़ी गुल की तुम तो कभी सह न पाए
हम यें खामोश शिकवें सुनाएँ तो कैसे